Bajaj Pulser Ns200 Most Selling Bike Review: सबसे ज्यादा बेचने वाली 200 सीसी की बाइक का रिव्यू

Bajaj Pulser Ns200

Bajaj Pulser Ns200 Most Selling Bike Review: 200 सीसी की बजाज की सबसे सफल मोटरसाइकिल है इस मोटरसाइकिल को युवाओं के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस मोटरसाइकिल का डिजाइन बहुत ही खतरनाक तरीके से किया गया है और साथ में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर भी दिए गए हैं और मोटरसाइकिल में आपको सिंगल सिलेंडर का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है,इस मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Bajaj Pulser Ns200 का दमदार पावर और परफॉर्मेंस

199.5cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। मैक्सिमम पावर 24.13 का जनरेट करता है। मैक्सिमम टॉर्क 18.74 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है।

टॉप स्पीड 125 किलोमीटर की है। 1 लीटर पेट्रोल में 36 किलोमीटर तक का माइलेज। सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। सिंगल सिलेंडर का इंजन और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।

Bajaj Pulser Ns200 का ब्रेक और व्हील

सिंगल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट ब्रेक डिस्क 300mm का दो पिस्टन कैलीपर के साथ। रियर ब्रेक 230 mm और एक पिस्टन कैलीपर के साथ।

17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील रियर में दिया गया है। 100/80 फ्रंट टायर और रियर टायर 130/70 और ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

Bajaj Pulser Ns200 का सस्पेंशन और चेचिस

फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का और रियर सस्पेंशन नाइट्रस मोनोशॉक अब्जॉर्बर का । प्रेसिडेड स्टील पेरीमीटर का चेचिस प्रेम दिया गया है।

Bajaj Pulser Ns200 का डाइमेंशन और डिजिटल फीचर और कीमत

कर्ब वेट 159.5KG का और सीट हाइट 805mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm और 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 2 लीटर का रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दिया गया है।

लेंथ 2017mm और विथ 804mm ऑफ हाइट 1075mm का है। डिजिटल फीचर में स्पीडोमीटर डिजिटल। ओडोमीटर डिजिटल। फ्यूल गेज डिजिटल। टेकोमीटर एनालॉग। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर है और लो ऑयल इंडिकेटर है। लो बैट्री इंडिकेटर है। हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का। ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का। टर्न सिगनल हाइलोजन बल्ब का है। ऑन रोड कीमत 1.80 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *