Ducati Scrambler Full Throttle Bike Review: कीमत और फीचर

Ducati Scrambler Full Throttle Bike Review: डुकाटी दुनिया की सबसे फेमस मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है इनके द्वारा बहुत सारे महंगे मोटरसाइकिल लॉन्च किए गए हैं जिनकी टॉप स्पीड कम से कम 299 किलोमीटर की तो होती ही है और 803 सीसी का इस मोटरसाइकिल में तो इंजन दिया गया है जो दो सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और भी मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे।

Ducati Scrambler Full Throttle का डिजाइन

डुकाटी के मोटरसाइकिल के डिजाइन बिल्कुल अलग तरीके से दिए जाते हैं या तो एक क्लासिक जैसा मोटरसाइकिल देखने में लगती है जिसका दो सिलेंडर इंजन बहुत ही अच्छे तरीके से सेटअप किया गया है और फ्रंट का एलॉय व्हील बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिया गया है और ग्राफिक बहुत ही भयानक तरीके से दिखते हैं आप देखते ही मोटरसाइकिल को अपना बनाना चाहेंगे।

Ducati Scrambler Full Throttle का पावर

803cc का पावरफुल इंजन लिया गया है जो अधिकतम पावर 71.87 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 65 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और इस मोटरसाइकिल में दो सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है और सिक्स स्टेट मैन्युअल ट्रांसमिशन जिसकी मदद से मोटरसाइकिल 299 की टॉप स्पीड बहुत ही जल्दी पकड़ लेती है।

Ducati Scrambler Full Throttle का माइलेज

इस मोटरसाइकिल के माइलेज की बात करें तो 13.5 लीटर की पेट्रोल टैंक दिया गया है और 4 लीटर रिजर्व फ्यूल के रूप में दिया गया है अगर माइलेज की बात करें तो 15 से 17 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल देगी अगर लंबे सफर तक में जाना चाहते हैं तो केवल 200 किलोमीटर तक बहुत ही आसानी से जा सकते हैं और रेसिंग बाइक है जिसमें आपको 800 से ज्यादा का इंजन लगाया गया है।

Ducati Scrambler Full Throttle का डिजिटल फीचर

मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और फ्यूल यह डिजिटल दिया गया है और ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है जो बहुत ही खूब पूरा लगता है और इस मोटरसाइकिल दो ऑन रोड कीमत लगभग 15 से 17 लाख रुपए है।

Read More:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *