Kawasaki Ninja ZX 6R Superbike Review: 15 लाख रुपए की कीमत में यह मोटरसाइकिल मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस मोटरसाइकिल में चार सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है और इसका प्रीमियम डिजाइन बहुत ही अच्छा देखने में लगता है और यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करती है और माइलेज भी बहुत ही अच्छा निकल कर देती है अगर आप ही मोटरसाइकिल को खरीद रहे हैं तो उससे पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Kawasaki Ninja ZX 6R का डिजाइन
कावासाकी की सभी मोटरसाइकिल स्पोर्टी डिजाइन के साथ में देखने को मिलती है यह मोटरसाइकिल भी बहुत ही अच्छी देखने में लगती है इसका फ्रंट ब्रेक दिस के देखने में बहुत ही भयानक लगता है और रियल ब्रेक छोटे तरीके से लगाया गया है लेकिन देखने में अच्छा लगता है और इसका ग्राफिक बहुत ही एडवांस तरीके से किया गया है जो दूर से बहुत ही खूबसूरत देखने में लगती है और हेडलाइट प्रीमियम तरीके से सेटअप किया गया है जो बहुत ही खूबसूरत लगती है और फ्यूल टैंक बहुत ही शार्प लगती है।
Kawasaki Ninja ZX 6R का इंजन और पावर
636 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और यह इंजन बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है जो की 122.03ps का है और अधिकतम टॉर्क 69 न्यूटन मीटर का जनरेट करती है लेकिन पावर बहुत ज्यादा जनरेट करती है और इसमें 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इस इंजन को ठंडा करने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है और इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है और इस मोटरसाइकिल में बहुत ही आसानी से 270 किलोमीटर पहुंच जाते हैं जो कि इसकी टॉप स्पीड है।
Kawasaki Ninja ZX 6R का माइलेज
इस मोटरसाइकिल में भले ही 636 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया गया हो लेकिन माइलेज बहुत ही ज्यादा प्रदान करती है क्योंकि 1 लीटर पेट्रोल में 20 से 25 किलोमीटर का माइलेज बहुत ही आसानी से निकाल पाते हैं और फ्यूल टैंक कैपेसिटी इस मोटरसाइकिल की 17 लीटर की दी गई है जिसकी मदद से अगर आपको लंबे सफर तक जाना हो तो बहुत ही आसानी से 300 से 400 किलोमीटर जा सकते हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 3.4 लीटर की प्रदान की गई है।
Kawasaki Ninja ZX 6R का डिजिटल फीचर और सस्पेंशन और कीमत
मोटरसाइकिल का फ्रंट सस्पेंशन इनवर्टेड फोर्क का इस्तेमाल किया गया है जो सबसे एडवांस लेवल का टेक्नोलॉजी होता है और मोनोशॉक का रियर सस्पेंशन प्रदान किया गया है और मोटरसाइकिल का वजन 198 किलोग्राम है और सीट हाइट 830 मिली मीटर दिया गया है और डिजिटल फीचर के रूप में फ्यूल गेज डिजिटल प्रदान किया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं और हेडलाइट एलईडी बल्ब का देखने को मिलता है और ब्रेक और तेल लायबिलिटी बल्ब का देखने को मिलता है और इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 15 लाख रुपए है
Read More:
- Bajaj Pulser Ns200 Most Selling Bike Review: सबसे ज्यादा बेचने वाली 200 सीसी की बाइक का रिव्यू
- Bajaj Pulser N150 Single Seat Most Selling Bike Review: सिंगल सीट की बजाज पल्सर 150cc से भी बेहतरीन बाइक
- Honda CD 110 Dream Bike Review: होंडा की सबसे सफलता मोटरसाइकिल जानिए क्या है,खासियत
- Hero Destini 125 Xtec Scooty Engine Price: पावरफुल इंजन जो देता है,बहुत ही ज्यादा माइलेज
